HEADLINES

एनएचआरसी ने झांसी में 10 नवजात बच्चों की मौत पर उप्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

झांसी मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 10 नवजात बच्चों की मौत का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि 15 नवंबर को झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इन मौतों के अलावा कुल 16 बच्चे घायल हुए जबकि 37 को बचा लिया गया।

आयोग ने कहा कि कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और घटना के समय मरने वाले बच्चे इनक्यूबेटर में थे। आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री वास्तव में परेशान करने वाली है और लापरवाही का संकेत देती है जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित शिशुओं के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ क्योंकि वे एक सरकारी संस्थान की देखभाल में थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top