हरिद्वार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि आज की पीढ़ी को सही दिशा की आवश्यकता है। युगद्रष्टा पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के भविष्य की समस्याओं का समाधान अपने साहित्य में लिख दिया है। हमें उनके उन विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है।
वे देव संस्कृति विश्वविद्यालय में गुजरात प्रांत से समाज के अग्रदूतों की विशेष संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। डॉ. पण्ड्या ने साल 2026 माता भगवती देवी की जन्मशताब्दी वर्ष एवं दिव्य अखण्ड ज्योति की शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही गायत्री परिवार के उद्देश्यों से अवगत कराया।
शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने कहा कि सत्साहित्य हमारे सबसे अच्छे मित्र व मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर युगऋषि आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा रचित विभिन्न साहित्यों के गुजराती संस्करण का विमोचन किया गया। इस दौरान शांतिकुंज व गुजरात से आये अनेक परिजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला