Uttrakhand

राज्यपाल ने वॉवल्स का किया विमोचन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शनिवार को राजभवन में वैली ऑफ वर्ड्स की पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन करते।

देहरादून, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शनिवार को राजभवन में वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन केवल साहित्य और संस्कृति का उत्सव नहीं है बल्कि विचारों और दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान का एक प्रभावशाली मंच भी है।

राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट ने सूचनाओं को सर्वसुलभ तो किया है, लेकिन लोगों को किताबों से दूर भी किया है। विशेषकर युवा पीढ़ी में किताबें पढ़ने की प्रवृत्ति बहुत कम हो गई है। इस तरह के आयोजन युवाओं में किताबों के प्रति रुचि बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। राज्यपाल ने वैली ऑफ वर्ड्स के आठवें संस्करण के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, प्रतिभागियों और सभी साहित्य व संस्कृति प्रेमियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य एवं कला उत्सव के निदेशक संजीव चोपड़ा, डॉ. राजेन्द्र डोभाल, ले.ज. पीजेएस पन्नू (रि.), सतीश शर्मा ज्योति धवन, यवंशिका चोपड़ा मौजूद रहे।

—————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top