मीरजापुर, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।अहरौरा क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने तथा इलाज के दौरान महिला की मृत्यु के अभियोग से सम्बन्धित दो बदमाशों को शुक्रवार को अहरौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से पीली व सफेद धातु के आभूषण, 57 हजार 743 तथा एक देशी पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सेमरा भूडकुडा गांव निवासी तेजबली सिंह ने 9 नवम्बर को अहरौरा थाने पर तहरीर देकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर आभूषण आदि की चोरी करने व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इलाज के दौरान पत्नी गीता देवी की मौत हो गई थी।
अहरौरा थाने पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना के क्रम में इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए शुक्रवार को अहरौरा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर भुडकुड़ा गांव के पास से घटना से सम्बन्धित मोटरसाइकिल सवार दो आरोपितों प्रांशू सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र रघुराई सिंह निवासी रानीपुर व चन्दन पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी सिरसी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पीली व सफेद धातु के आभूषण, 57 हजार 743 रुपये, एक देशी पिस्टल व आठ जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से गीता देवी (मृतका) की पुत्री का डाक्यूमेन्ट मांगने के बहाने घर में घुसे। गीता देवी को मारकर बेहोश कर दिया और आलमारी में रखे गहने व रुपये लेकर निकल गए।
आरोपी प्रिंयाशु ने बताया कि थाना क्षेत्र ग्राम के गांव शिवराजपुर की एक युवती के साथ उसकी मित्रता थी। शादी के बाद भी मुझसे संबंध बनाए थी। वह मुझे धमकाकर मुझसे पैसों की मांग करने लगी थी। इससे परेशान होकर मैं अपने दोस्त चन्दन के साथ मिलकर एक फरवरी की रात उसके घर के पीछे से दीवार के रास्ते छत पर चढ़ गया। पैसे देने के बहाने युवती को छत पर बुलाया और दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। उसका मोबाइल व टैबलेट लेकर साक्ष्य छुपाने की नीयत से रामपुर के तालाब में फेंक दिया था। इसका मुकदमा चुनार थाने में पंजीकृत है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा