जींद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। विधायक ने यहां पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि खाद की किल्लत नहीं है, लेकिन कांग्रेस भ्रामक प्रचार करने में लगी है। कांग्रेस हार को पचा नहीं रही है। ऐसे में वो ईवीएम को दोष देने में लगी है। कांग्रेस की सरकार में एक क्षेत्र में ही विकास, रोजगार सीमित था, अब पूरे प्रदेश में समान विकास, समान रोजगार मिलता है।
पत्रकारवार्ता में कांग्रेस सांसद जय प्रकाश द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा विधायक देवेंद्र चरतभुज अत्री ने कहा कि खुद सांसद जय प्रकाश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सुरजेवाला का बेटा जीता है। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में कांग्रेस पांच सीट जीती तो कांग्रेस नेता खुद की पीठ थपथपा रहे थे, तब भी तो ईवीएम थी। इन बातों पर ना जाकर हम सबको विकसित हरियाणा के लिए सोचना चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि आज जो भी सीएम नायब सिंह सैनी से मिलता है उनकी तारीफ करता है। उचाना के लोग भी उनके फैन हो चुके हैं। उचाना में अब से पहले तानाशाही, राजतंत्र था, लेकिन अब लोकतंत्र है। भाजपा ने क्षेत्रवाद से पीछा छुटवाया। पहले जमीन बेच कर लोग नौकरी लगते थे। पहले रुपये, सिफारिश वालों के बेटे, बेटी, रिश्तेदार नौकरी लगते थे। भाजपा के राज में पहली बार खटकड़ गांव का बेटा, उचाना की बेटी सहित कई उचाना के बेटे व बेटी एचपीएस लगे हैं। भाजपा ने समग्र विकास किया और क्षेत्रवाद खत्म किया। बिना भेदभाव के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलेंगे। कांग्रेस झूठा प्रचार करने में माहिर है ये झूठी अफवाह फैलाते है। भाजपा ऐसी पार्टी है जो सिर्फ विकास की सोचती है। सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है। कांग्रेस के राज में कहां के बच्चे नौकरी लगते थे, कहां विकास होता था, सबको पता है। हमारा 100 प्रतिशत सपना सीएम की अगुवाई में विकसित हरियाणा विकसित उचाना को साकार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा