लखनऊ, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख अभियंता योगेश पवार ने ई-ऑफिसर सिस्टम को लागू करने की पहल कर दी है। विभागाध्यक्ष ने लिखित आदेश जारी करते हुए शीघ्र ही ई-ऑफिसर सिस्टम को जमीन पर उतारने के लिए दो अधिकारियों को निर्देशित किया है।
विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख अभियंता योगेश पवार ने कहा कि डिजिटल युग में लोक निर्माण विभाग में ई-ऑफिसर सिस्टम लागू करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने दो अधिकारियों मुख्य अभियंता मुख्यालय (एक) अनिल कुमार दुबे एवं मुख्य अभियंता सेतु रविन्द्र सिंह को आगे की कार्यवाही के लिए कहा गया है।
– क्या कार्य करेगा ई-ऑफिसर सिस्टम
लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में ई-ऑफिसर सिस्टम के आने के बाद सड़क से जुड़ी तमाम फाइलों की जानकारी आनलाइन होगी। सड़क निर्माण कार्यों, उसकी गुणवक्ता से जुड़ी जानकारी की उपलब्धता होने से कभी भी शासन स्तर पर इसे देखा जा सकेगा। इसमें डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग होगा।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र