जींद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । कौशल कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों ने शनिवार को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मुलाकत की और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कौशल कर्मचारी कल्याण संघ के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नवीन मलिक ने बताया कि 24 हजार पक्के कर्मचारी भर्ती होने पर एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है और कई कर्मचारी एचकेआरएन की जॉब पर ही आधारित है। ऐसे में उन्हें दूसरी जगह नौकरी दी जाए। जल्द से जल्द जॉब सुरक्षा को लेकर विभागीय पत्र जारी किए जाएं। जिससे सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके और उनकी जॉब पर हरियाणा सरकार की सुरक्षा की मोहर लगा सके। डिप्टी स्पीकर ने आश्वासन दिया कि सरकार कच्चे कर्मचारियों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर है और उनके भविष्य को देखते हुए ही विधानसभा सत्र में सभी कच्चे कर्मचारियों की जॉब सुरक्षा को मंजूरी दी गई है। हरियाणा सरकार जल्द ही इन मांगों को संज्ञान में लेते हुए विभागीय पत्र जारी करेगी।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा