जलपाईगुड़ी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मटेली ब्लॉक के दक्षिण धूपझोड़ा के कोएट पाड़ा इलाके से शनिवार को धानखेत से दस फीट के अजगर को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार,
शनिवार को स्थानीय लोगों ने धान की कटाई के दौरान खेत में विशालकाय अजगर को देखा। जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। सूचना पाकर धूपझोड़ा बीट कार्यालय के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, अजगर स्वस्थ होने के कारण गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इलाके के बगल में गोरूमारा जंगल है। जिस वजह से कभी-कभी जंगली जानवर जंगल से निकलकर इलाके में चले आते हैं। कुछ दिन पहले भी बाताबाड़ी इलाके के धानखेत से एक अजगर बरामद किया गया था।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार