HimachalPradesh

कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

शिमला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज अध्यक्ष सुमन ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें अपनी सेवाओं को नियमित करने सहित विभिन्न मांगों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विधि विभाग की राय लेने के बाद उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

सुमन ठाकुर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे पिछले 24 वर्षों से सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनकी सेवाओं को नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक संघ की यह मांग लंबे समय से चली आ रही है।

इस अवसर पर सचिव शिक्षा राकेश कंवर, संघ के राज्य समन्वयक अजीत धीमान और संघ के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top