हरिद्वार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । परिजनों से बिछड़े बच्चे को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चा पाकर दम्पत्ति ने पुलिस का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर को लावारिस हालत में एक बच्चा रोता-बिलखता हुआ मिला। बच्चे से नाम पता पूछने पर वह केवल अपना नाम आर्यन ही बता पाया। बालक के संबंध में आसपास के मोहल्लों, दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से पता करने पर भी पुलिस को कोई जानकारी उसके परिजनों के संबंध में नहीं लगी। बच्चे की सुरक्षा के लिए बच्चे को कोतवाली ज्वालापुर लाया गया। पुलिस ने बालक के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सूचना का प्रचार किया।
पुलिस के प्रयासों से बालक के परिजनों का पता चला, जो कि विष्णु लोक कॉलोनी का रहने वाले हैं। बच्चे की सूचना पाकर परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चा मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला