—धाम को 25,000 दीपों एवं फूल मालाओं से सजाया गया,बेहतरीन रंगोली आकर्षण
वाराणसी,15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देव दीपावली पर्व पर शुक्रवार शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य आयोजन के साथ विशेष साज सज्जा और सजावट की गई। धाम में देव दीपावली का नजारा देखने 2,82,129 श्रद्धालु पहुंचे । मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने इस अद्भुत आयोजन की शुरुआत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उल्लास के इसमें भागीदारी की। मंदिर न्यास के अनुसार सम्पूर्ण श्री काशी विश्वनाथ धाम को 25,000 दीपों एवं फूल मालाओं से सजाया गया। जिससे पूरे परिसर में एक दिव्य और भव्य वातावरण बन गया। प्रत्येक दीप ने न केवल धार्मिक प्रकाश का प्रतीक प्रस्तुत किया, बल्कि श्रद्धालुओं के दिलों में उल्लास और भक्तिमय ऊर्जा का संचार भी किया। दीपों के आलोक से पूरा क्षेत्र जगमगा गया। धाम में रंगोली सजाने का कार्य शिखा एण्ड टीम्स द्वारा किया गया, जिन्होंने शंकरार्चाय चौक पर विशेष और बेहतरीन रंगोली की सजावट की। रंगों और डिजाइनों का मेल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा था। रंगोली के डिज़ाइनों में काशी के धार्मिक प्रतीक, सांस्कृतिक धरोहर और देवताओं के चित्रण थे, जो इस पर्व की धार्मिक महत्ता को उजागर करते थे। वाराणसी जिला प्रशासन ने ललिता घाट पर आतिशबाजी और लेजर लाइट शो का आयोजन किया। आतिशबाजी के साथ लेजर लाइट शो ने काशी के ऐतिहासिक घाट को और भी सुंदर बना दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी