– बिरसा मुंडा की जयंती पर पहाडग़ढ़ में हुआ आयोजन
मुरैना, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल पहाडगढ में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि पहले किसी को बिरसा मुंडा के बारे में नहीं पता था कि हमारी जनजाति में ऐसे भी जननायक पैदा हुए हैं, जिनका नाम बिरसा मुंडा था और उन्होंने दलितों का मसीहा बनकर 24 वर्ष तक महापुरुषों में नाम लिखाने का कार्य किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के अंदर 6600 करोड़ के भूमिपूजन, जनमन के तहत आवास शिक्षा के लिए विद्यालय, आवागमन के लिए सड़कों का विकास, श्योपुर के जनजाति क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से सहरिया परिवारों के शादी-विवाह समारोह के लिए घोषित किया गया है।
यह बात उन्होंने शुक्रवार को पहाडगढ मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिलाधीश अंकित अस्थाना, एसडीएम जौरा प्रदीप तोमर, जनपद अध्यक्ष पहाडग़ढ़ अंगूरी देवी, जिला पंचायत सदस्य हरि सिंह कुशवाह, भाजपा नेता बनवारी लाल शुक्ला, हेमंत धाकड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार में आयोजित हो रहे समारोह का बड़ी एलईडी स्क्रीन का सीधा लाइव प्रसारण पहाडगढ जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि आज पहाडगढ क्षेत्र के 994 परिवारों के लिए जनमन के तहत आवास देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका साथ के तहत कार्य कर रहे हैं। इसके तहत उन्होंने आज देश में इतनी बड़ी सौगात दी है। कार्यक्रम में सांसद श्री तोमर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर चार वाहनों को रवाना किया, जिसमें दो वाहन पहाडग़ढ़ के लिए दो वाहन कैलारस के लिए बताए गए थे। यह वाहन गांव गांव जाकर 70 वर्ष के लोगों से आग्रह करेंगे कि आयुष्मान कार्ड बनवाएं और 5 लाख तक का निशुल्क इलाज पाएं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा