Chhattisgarh

समाज की मजबूती के लिए कांग्रेस सरकार ने कई कार्य किए : नीशू चंद्राकर

भूमिपूजन करते हुए जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर व अन्य ग्रामीण उपस्थित।

धमतरी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा क्षेत्र धमतरी अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती के आश्रित ग्राम उसलापुर में नवीन विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने शुक्रवार काे नवीन विकास कार्य जैतखाम परिसर में क्रांक्रीटीकरण कार्य के लिए पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच नंदिनी सिन्हा, पंच अवध राम चेलक, चितरेखा टंडन, अध्यक्ष महिला समिति पेमीन बंजारे, नर्मदा बंजारे, उपाध्यक्ष महिला समिति सविता ढीढी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका प्रथम कर्तव्य है। पूज्य सतनामी समाज के धार्मिक स्थल जैतखाम परिसर में क्रांक्रीटीकरण कार्य होने से परिसर में हमेशा स्वच्छता बनी रहेगी। साथ ही धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में भी समाजजनों को सुविधा मिलेगी। समाज हमारे व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति होती है। सही तरीके से जीने, बदलाव लाने, शांति बनाए रखने, आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे संस्कारों, सभ्यता का निर्वाह करने के लिए समाज की जरूरत है। सामाजिक परंपरा छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए महत्व है।

सभ्य समाज से ही अच्छे प्रदेश एवं राष्ट्र का निर्माण होता है, इन्हीं सामाजिक ढांचा को मजबूत बनाने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत अनेकों कार्य किये है। परंतु भाजपा की साय सरकार सामाजिक भावनों के लिए मिलने वाली राशि पर रोक लगाने का कार्य किया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने इस विकास कार्य की भूमि पूजन की सराहना की है। वार्ड पंच अवध राम चेलक ने इसे समाज एवं ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बताते हुए मांग पूर्ण होने पर नीशू चंद्राकर का ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर पंच अवध राम चेलक, शिवरती घृतलहरे, नर्मदा बंजारे, सविता ढीढी, लक्ष्मीकांत ढीढी, नोहर लाल ढीढी, कुन्दन टंडन,सुरेश ढीढी, मुक्तानंद गायकवाड़, चंद्र कुमार बांधे, ओमकार घृतलहरे, रामबाई आडिल, आशो अड़िल, आत्माराम बांधे, संदीप ढीढी, कृष्णा टंडन समेत समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top