Jammu & Kashmir

दो दिवसीय वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा प्राचीन बावा भैड़ मेला संपन्न

दो दिवसीय वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा प्राचीन बावा भैड़ मेला संपन्न

जम्मू, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । ब्लॉक नगरोटा में देव स्थान पर दो दिवसीय वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा प्राचीन बावा भैड़ मेला संपन्न हो गया। मेले में जम्मू और अन्य पड़ोसी राज्यों से आए लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिसमें पूर्व डीसी बीएस जम्वाल, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, बावा भैड़ देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह, महासचिव रमेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मोहिंदर शर्मा, कृपाल सिंह, सुभाष शर्मा, गिरधारी लाल तथा विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बावा जी का आशीर्वाद लिया। पंडित सूरज शर्मा व अन्य धार्मिक विद्वानों और बावा जी के चेले जोगिंदर सिंह द्वारा वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए हवन भी किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कई लंगरों का भी आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य रूप से बावा भैड़ देवस्थान ट्रस्ट था।

देश के विभिन्न हिस्सों से बावा जी चेलों ने तवी नदी के तट पर एक औपचारिक यात्र की। कई तीर्थयात्रियों ने देवस्थान बावा भैड़देव तक जाने वाली सड़क की दयनीय स्थिति के अलावा स्वच्छ पेयजल की कमी पर चिंता व्यक्त की। इसलिए डीबीपीएसटी ने स्टील ब्रिज कटल बटल से मंदिर तक सड़क का निर्माण जल्द किया जाये। लेकिन अभी भी पानी की आपूर्ति और पीने योग्य पानी जैसी सुविधाओं की आवश्यकता है। ट्रस्ट ने सरकार से तीर्थयात्रियों द्वारा पेश आ रही समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया है, ट्रस्ट द्वारा बार-बार इस सम्बंध में सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया जाता रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top