नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खींची ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर कार्य की जिम्मेदारी संभाल ली। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर दिल्ली की जनता की सेवा करने का मंत्र लिया। इस दौरान विधायक विशेष रवि और पार्षद उर्मिला देवी भी मौजूद रहीं। मेयर महेश कुमार खींची ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि आज मैने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूरे परिवार के साथ शिष्टाचार भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया और आभार व्यक्त किया। दिल्ली नगर निगम में पदभार ग्रहण करने के बाद दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खींची ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी है इसलिए उन्होने पिछ्ले सात महिनों से उपराज्यपाल के द्वारा निगम का मेयर चुनाव रोका। उन्होने यह विश्वास दिलाया कि दिल्ली की जनता ने यह सब देखा और जनता भाजपा को इसका मुंह तोड़ जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी। जनता भारी से भारी बहुमत से फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को बनाएगी।
उन्होने कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दस हज़ार सफाई कर्मचारियों को पक्का किया गया एवं अब हर महीने के पहले सप्ताह में सैलरी दी जा रही है। ऐसे कई अच्छे कार्यो को आगामी कार्यकाल में आगे बढ़ाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी