CRIME

(अपडेट) मुठभेड़ में पेट्रोल पंप लूटकांड में फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत         में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर पड़ी पिस्टल।

सोनीपत, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस

आयुक्त सोनीपत सतेन्द्र गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर 3

की पुलिस टीम ने कुंडली इलाके में पेट्रोल पंप पर हुई लूट और गोलीकांड की घटना

में शामिल दो 10-10 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को एनकाउंटर के बाद शुक्रवार

को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जयप्रकाश उर्फ जेपी और विक्की के रूप

में हुई हैं। दाेनाें बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से

दो देसी पिस्तौल बरामद की हैं।

कुंडली इलाके एक पेट्रोल पंप पर बीती 27 अक्टूबर

की रात चार बदमाशों ने हमला किया। उस समय सेल्समैन

कुलदीप और उनके साथी कैश का हिसाब कर रहे थे। बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर मारपीट

और फायरिंग की। इस दौरान उन्होंने कैश लूट लिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप

पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी को गोली मार कर घायल कर दिया। वहीं फायरिंग में दो अन्य कर्मी चोटिल हाे गए। घटना के बाद चारों बदमाश मोटरसाइकिल से फरार

हो गए।

साेनीपत क्राइम यूनिट काे इस घटना में आरोपिताें की तलाश शुरू की गई। क्राइम यूनिट सेक्टर-3 के प्रभारी रविकांत और उनकी टीम ने आज रेवली गांव के खेतों में एक नई वारदात

की योजना बना रहे पेट्राेल पम्प लूटकांड के आराेपिताें में दाे बदमाशाें काे घेर लिया। पुलिस ने आरोपिताें को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग

शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पुलिस की गाेली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार

कर लिया। घायल बदमाशाें काे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई

रोहतक रेफर कर दिया गया।

पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही

है। पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top