Uttrakhand

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई बिरसा मुंडा की जयंती

जनजातीय लाभार्थियों काे किट प्रदान करते अतिथि।

कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का दिया गया लाभ

जौलजीवी/पिथौरागढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । धारचूला में नेपाल सीमा पर स्थित काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई मुंडा की जयंती पर लोगों ने इतिहास व संस्कृति में आदिवासी समुदायों के योगदान को याद किया और आने वाली पीढ़ियों को सांस्कृतिक विरासत व राष्ट्रीय गौरव की रक्षा के लिए प्रेरित किया।

चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअल माध्यम से यहां के जनजातीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान संगम स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी थे। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजनांतर्गत पिथौरागढ़ जनपद के तीन ग्राम बूंदी, सिरखा व सरमोली का चयन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान राजी जनजाति के 84 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जनमन योजनान्तर्गत आवास दिए गए। राजी जनजाति के नौ ग्रामों में बहुउददेशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। राजी जनजाति के ग्रामों के लिए चार सड़कों का प्रस्ताव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से शासन को भेजा गया है।

कूटाचौरानी डीडीहाट के 11 परिवारों को सोलर लाइट दिए गए। राजी जनजाति के ग्रामों में विभिन्न शिविर लगाकर जनजातीय परिवारों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस, स्वास्थ्य कार्ड, श्रम कार्ड आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन करण थापा संजू दताल ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, मेलाधिकारी मनजीत सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी हरक राम कोहली, लीला बनग्याल आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top