जोधपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर एम्स जोधपुर को चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीएचआर-आईसीएमआर हेल्थ रिसर्च एक्सीलेंस समिट 2024 में बेस्ट एक्स्ट्राम्यूरल इंस्टीट्यूट (मेडिकल कॉलेज) के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मिला यह सम्मान, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एम्स जोधपुर की नवाचार और अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। यह पुरस्कार समारोह सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रीय स्तर के नेता और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का संदेश भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों को ऊंचा उठाने के लिए इस समिट के उद्देश्यों को रेखांकित किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने एम्स जोधपुर को यह महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान किया।
एम्स जोधपुर को बेस्ट एक्स्ट्राम्यूरल इंस्टीट्यूट का यह सम्मान मिलना संस्थान का सतत् अनुसंधान सहयोग, अग्रणी स्वास्थ्य समाधानों के विकास, और नई पीढ़ी के चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के प्रति प्रयासों को दर्शाता है। यह संस्थान स्वास्थ्य अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और चिकित्सा विज्ञान व नवाचार में एक प्रमुख भूमिका निभाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार एम्स जोधपुर की भारत के स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में योगदान की प्रतिबद्धता और सभी के लिए स्वस्थ भविष्य निर्माण के मिशन को दर्शाता है।
(Udaipur Kiran) / सतीश