Sports

ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक उसूर का हुआ समापन,  विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हाेंगे शामिल

ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक उसूर

बीजापुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विकासखंड उसूर के आवापल्ली में विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन के समापन समारोह के अवसर पर आज शुक्रवार काे कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा संचालनालय खेल विभाग रायपुर से मनोज धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में स्थानिय लाेग मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा ने हारी हुई टीम को अगली बार विजेता बनने के लिए और अच्छे से मेहनत करने की बात कहते हुए उन्हें अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने कहा कि इस खेल आयोजन में सम्मिलित ग्राम पंचायत उसूर, बासागुड़ा, आवापल्ली, सापेड़, गगनपल्ली, कोंडापल्ली, चिपुरभट्टी, मारुडबाका, नरसापुर, धरमारम, लिंगागिरी, नम्बी एवं ग़लगम के दूरस्थ अंचल से खिलाड़ी शामिल हुए। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए इसे बेहतर आयोजन बताया। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। विजेता खिलाड़ी 23 से 24 नवंबर को मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विदित हाे कि छत्तीसगढ़ के खेल गतिविधियों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।

प्रतियोगिता के परिणाम व्यक्तिगत खेल जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दीपिका तेलम एकलव्य दुगईगुड़ा, दूसरा स्थान नंदिनी बुरका इलमीडी ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सरिता पुनेम कोरसागुड़ा, दूसरा स्थान अपराजिता आवापल्ली ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सरिता पुनेम कोरसागुडा, द्वितीय स्थान सोनू पुजारी तिम्मापुर ने प्राप्त किया। बालक जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान समीर कलमू, द्वितीय स्थान गोविंद कोरसा, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गोविंद कोरसा, द्वितीय स्थान राजेश अवलम ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सोनू कड़ती आवापल्ली ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अरुण अंगनपल्ली गुटिपाल ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राकेश तारम, द्वितीय रमेश कुमार मुरका आमापल्ली ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रमेश कुमार आवापल्ली, द्वितीय स्थान अनिल सोडी ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान महेश ध्रुवा आवापल्ली, द्वितीय स्थान रमेश कुमार आवापल्ली ने प्राप्त किया। तीरंदाजी प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में प्रथम कृष्णा ध्रुवा तिम्मापुर ने प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम कविता पुजारी ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम राकेश कुंजाम एवं सीनियर महिला वर्ग में प्रथम नीरजा गड़पा ने प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आवापल्ली एवं द्वितीय स्थान उसूर ने प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में प्रथम स्थान तिम्मापुर एवं द्वितीय स्थान इलमीडी ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आवापल्ली एवं द्वितीय बासागुड़ा ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान बालक हाई स्कूल उसूर एवं द्वितीय आवापल्ली ने प्राप्त किया।

खो.खो प्रतियोगिता जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्वामी आत्मानंद इलमिड़ी एवं द्वितीय स्थान आत्मानंद मुरकीनार ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसूर एवं द्वितीय स्वामी आत्मानंद इलमिडी ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम आवापल्ली एवं द्वितीय मरुड़बाका ने प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसूर एवं द्वितीय चेरामंगी ने प्राप्त किया।

रस्साकसी प्रतियोगिता सीनियर महिला वर्ग में प्रथम आवापल्ली एवं द्वितीय मुरदंडा ने प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम कस्तूरबा आवापल्ली एवं द्वितीय सेजेस आवापल्ली ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम सेजेस उसूर एवं द्वितीय आवापल्ली ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम पोटाकेबिन उसूर एवं द्वितीय सेजेस उसूर ने प्राप्त किया।

बॉलीबॉल प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में प्रथम तिम्मापुर एवं द्वितीय आवापल्ली ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पुतकेल ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान मुंजाल कांकेर ने प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में प्रथम स्थान इलमिड़ी एवं द्वितीय स्थान चेरामंगी ने प्राप्त किया।

फुटबॉल प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान चेरामँगी एवं द्वितीय स्थान कोरसागुड़ा ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम आवापल्ली एवं द्वितीय इलमीडी ने प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आवापल्ली एवं द्वितीय आवापल्ली बी ने प्राप्त किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान मुन्ना पुनेम एवं जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम प्रमिला हपका ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम अभिषेक चिंगारम एवं सीनियर महिला वर्ग में प्रथम हेमलता ककेम ने प्राप्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top