कठुआ 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग ने श्रम विभाग, स्वास्थ्य और सीएचएल, सीडब्ल्यूसी के साथ मिलकर कठुआ जिले के बाजारों में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ एक और अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 5 बच्चों को बाल श्रम से बचाया गया और उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पलाश कठुआ भेज दिया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी कठुआ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार के दृष्टिकोण और आयुक्त सचिव समाज कल्याण विभाग के निर्देशों के अनुसार जम्मू-कश्मीर को बाल श्रम मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान बाल श्रम के खतरे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और बाल श्रम कराने वाले आदतन अपराधियों को पकड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था और ये अभियान आने वाले दिनों में भी जिला कठुआ में जारी रहेंगे। विभाग ने एक बार फिर जिला कठुआ की आम जनता से जम्मू-कश्मीर को बाल श्रम मुक्त बनाने के इस मिशन में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया