HimachalPradesh

सरकार शिक्षा को दे रही विशेष महत्व : यादविंदर गोमा

खेल मंत्री यादविंद्र गोमा मेधावी छात्रों के साथ।

धर्मशाला, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल आलमपुर के वार्षिकोत्सव में आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।

गोमा ने कहा कि छात्र अपने प्रति ईमनदार रहे, केवल कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास से ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और बच्चों को निखारने में शिक्षकों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और कर्तव्यों का भी अवश्य ज्ञान दें।

उन्होंने बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान कर अध्यापकों से छात्रों की रुचि के अनुरूप आगे बढ़ाने के लिये मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। गोमा ने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

उन्होंने विद्यालय को जाने वाले संपर्क मार्ग के शेष कार्य को पूरा करने, विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने, रिटेनिंग वॉल के लिए 5 लाख तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार देने की घोषणा की।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top