Madhya Pradesh

अशोकनगर: विधायक के पत्र के बाद तोता पकड़ा गया, तीन नशे के ठिकानों पर पुलिस की दविश  

अशोकनगर: विधायक के पत्र के बाद तोता पकड़ा गया, तीन नशे के ठिकानों पर पुलिस की दविश

अशोकनगर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में नशीले पदार्थों का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है, गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात सिटी पुलिस ने शहर के एक शिक्षण संस्थान मैदान से रवि गिरी उर्फ तोता को तीन ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

दर असल क्षेत्र में चल रहे नशे के गोरखधंधों पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक हरिबाबू राय ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन को एक पत्र लिखते हुए युवा पीढ़ी को नशे से हो रही हानियों और बढ़ते नशा कारोबार पर रोक लगाने की मांग की थी। विधायक के पत्र के बाद नतीजा यह निकलकर आया कि जिले भर में पुलिस हरकत में आ गई पुलिस ने तीन नशे के ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें पकड़े गए तोता के अलावा एक महिला को भी नशीले पदार्थ बेचने का आरोपित बनाया गया। जिनमें शहर के पालिटेक्निक कॉलेज मैदान में रात्रि में रवि गिरी उर्फ तोता तीन ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया गया। पुलिस ने तीन ग्राम स्मैक की कीमत बारह हजार रुपये आंकी है। वहीं इतना ही नहीं फिर पुलिस की ऐसी सक्रियता दिखाई दी कि जिला मुख्यालय के अलावा ईसागढ़, चंदेरी में भी लाखों का गांजा पकड़ लिया गया।

एक जानकारी के अनुसार चंदेरी पुलिस ने ललोई गांव में मोकम सिंह यादव के आंगन से गांजे के 34 किलो पेड़ बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। इसी प्रकार ईसागढ़ में अग्रवाल मोहल्ले में पुलिस ने दविश देते हुए पूनम पत्नी अरुण कुमार जैन से अवैध रूप से 485 ग्राम गांजा कीमत सात हजार रुपये जब्त कर कार्रवाई कर महिला को आरोपित बनाया गया है। इसके अलावा जिले में पुलिस ने हाथभट्टी की कच्ची शराब आदि प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया। देखना है कि जिले भर में नशे के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई किस अंजाम तक पहुंचती है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top