Uttar Pradesh

बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पूर्व मनीष ति्पाठी काे दिलाई पार्टी की सदस्यता दिलाई।

— चुनाव पूर्व बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका

मीरजापुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मझवां विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा से लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने चंदईपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पूर्व उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधानसभा मझवां ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण चुनाव में ब्राह्मण अहम भूमिका निभाते हैं। मनीष त्रिपाठी के भाजपा में शामिल होने से ब्राह्मण वोटों पर काफी असर पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल चार लाख 71 हजार 631 मत पाकर विजयी हुई थी। उनके निकट्तम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार रमेशचंद्र बिंद को चार लाख्,33 हजार 821 मत मिले थे। अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव में लगभग 37,810 मतों से विजयी हुई थी। वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मनीष त्रिपाठी को एक लाख, 44 हजार 446 मत मिले थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top