HimachalPradesh

युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेल मैदानों का रुख जरूरी: डॉ. संजय शर्मा

शिमला, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय में हिप्र विश्वविद्यालय की 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि हिप्र विश्वविद्यालय के खेल निदेशक और युवा कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से बचने के लिए खेल मैदानों का रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा, युवाओं को खेल का नशा करना चाहिए, ताकि वे नशे के जाल से बच सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिताओं में जीत-हार स्वाभाविक है, और हार से निराश होने की बजाय, खिलाड़ी भविष्य में कड़ी मेहनत कर हार को जीत में बदलने का प्रयास करें।

प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. प्रमोद सिंह पटियाल और आयोजन सचिव डॉ. पवन वर्मा ने डॉ. संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही हिप्र विश्वविद्यालय के आफिशियल और तकनीकी विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में धर्मशाला कॉलेज की स्मृति जम्वाल और पुरुष वर्ग में कांगड़ा के मंड मंडियाणी कॉलेज के रजत सिंह को बेस्ट एथलीट का खिताब दिया गया।

47वीं एथलेटिक प्रतियोगिता की ओवरऑल विजेता धर्मशाला कॉलेज रही, जबकि हमीरपुर कॉलेज दूसरे और मंडी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। अन्य प्रमुख विजेताओं में 4×400 मीटर दौड़ में धर्मशाला कॉलेज, लांग जंप, हाई जंप, और शाटपुट स्पर्धाओं में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top