RAJASTHAN

एक दूसरे के सशक्त और कमजोर पक्ष को जानने का माध्यम है खेल: डॉ.रश्मि शर्मा

एक दूसरे के सशक्त और कमजोर पक्ष को जानने का माध्यम है खेल: डॉ.रश्मि शर्मा
एक दूसरे के सशक्त और कमजोर पक्ष को जानने का माध्यम है खेल: डॉ.रश्मि शर्मा

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में 29वीं राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर जयपुर के खेल मैदान में आवासन आयुक्त डॉ.रश्मि शर्मा ने गुब्बारे हवा में उड़ाकर एवं फुटबॉल के कीक लगाकर किया गया। डॉ.रश्मि शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया। आयोजन समिति अध्यक्षएवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता-प्रथम प्रतीक श्रीवास्तव ने समारोह अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डॉ.रश्मि शर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से एक दूसरे खिलाड़ियों के सशक्त और कमजोर पक्ष को जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आज कि तनावग्रस्त समय में बहुत से लोग विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों के शिकार हो जाते हैं उससे बचने के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता निभाना एक कारगर उपाय हैं। इससे हमारी शारीरिक, मानसिक एवं व्यावसायिक कार्य क्षमता का भी विस्तार होता है।

उन्होंने खिलाड़ियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से समूह समुदाय के साथ जुड़ाव के साथ ही बन्धुत्व एवं सद्भाव की भावना भी बलवती होती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवीण अग्रवाल, मुख्य सम्पदा प्रबन्धक राजस्थान आवासन मण्डल ने कहा कि खेलों से शारीरिक मजबूती के साथ ही टीम भावना एवं राजनीतिक कौशल का भी विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि खेलों की प्रत्येक प्रतियोगिता में हार-जीत होती है जो हमें और बेहतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है। खेलकूद के प्रथम दिवस पर मुख्यालय टीम 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रही। प्रथम दिवस में दौड़ के अलावा फुटबॉल, क्रिकेट, बॉलीवॉल, बास्केटबॉल, कैरम आदि के लीग मैच आयोजित किये गये।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top