आढ़ती एसोसिएशन प्रधान ने पुलिस के सहयोग से वाहनों को किया मंडी से बाहर
सिरसा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा मंडी में खरीदे गए धान के उठान को सुनिश्चित करने के लिए मार्केट कमेटी, आढ़ती एसोसिएशन तथा पुलिस विभाग ने सिरसा मंडी में शाम पांच बजे के बाद धान से भरी ट्रैटर-ट्रॉलियों की एंट्री को बंद कर दिया है ताकि खरीदे गए धान का उठान किया जा सके।
आढ़ती एसोसिएशनसिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने शुक्रवार काे जारी एक बयान में बताया की मंडी में धान खरीदारों द्वारा जो धान की बोली बंद की हुई थी। उसकेअंतर्गत एक बैठक हुई जिसमेंखुद प्रधान मनोहर मेहता, डीएसपी सुभाष चन्द्र, मार्केट कमेटी सचिव वीरेन्द्र मेहता व धान खरीदार शामिल हुए। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उस शर्त पर ख़रीददार बोली खोलने को तैयार हुए कि कोई भीआढ़ती रोज़ाना शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक कोई धान की ट्रॉली नहीं मंगवाएगा। शाम 5 बजे के बाद मंडी के सभी गेट बंद कर दिए जाएँगे तथा पुलिस के जवान तैनात कर दिए जाएंगे।
डीएसपी साहब ने 50 पुलिस के जवानों मंडी एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल मेहता पुलिस चौकी इंचार्ज व धान खरीदारों में आज सुबह मंडी में धान की भारी और खाली ट्रालियों को पुलिस की सहायता से बाहर करवाया। धान खरीदारों को भी हिदायत दी जा रही है कि वह कोई भी धान की देरी या ट्राली ना खरीदें क्यों धन ना खरीदने का फैसला कल हो चुका है।आरती भाइयों से निवेदन है कि वह अब धान की ट्रालियों ट्राली ना मंगवा क्योंकि धन की बोली अब बंद हो चुकी है और भरी ट्राली को वापस भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर