Uttar Pradesh

जिला अस्पताल में स्थापित की गई ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट

जिला अस्पताल

जालौन, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला चिकित्सालय पुरुष में अब ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट से आरबीसी डब्ल्यू बीसी प्लेटलेट्स और प्लाज्मा अलग-अलग किए जाएंगे। इसमें एक ही आदमी के ब्लड से चार लाभार्थियों को फायदा होगा, और थायरॉइड की मशीन से (T3, T4, TSH) जाँच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी। इस सुविधा का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि अब मरीजों को थायरॉइड की जांच के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, और न ही उन्हें निजी अस्पतालों में महंगी जांच करानी पड़ेगी।उन्होंने बताया कि अस्पताल में यह जांच हर कार्य दिवस में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध होगी। इससे मरीजों को न केवल सुविधा होगी, बल्कि कम से कम 500 से 1000 रुपये की भी बचत होगी। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने और लोगों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट इस यूनिट से आरबीसी डब्ल्यूबीसी प्लेटलेट्स और प्लाज्मा अलग-अलग किए जाएंगे इसमें से चार लाभार्थी एक ही आदमी के ब्लड से चार लाभ आर्थियों को फायदा होगा जिसको आरबीसी की कमी होगी उसको आरबीसी चढ़ाया जाएगा जिसको डब्ल्यूबीसी की कमी होगी डीसी चढ़ाया जाएगा जिसको प्लेटलेट्स की कमी होगी उसको प्लेटलेट चढ़ाया जाएगा और जिसको प्लाज्मा की कमी होगी उसको प्लाज्मा चढ़ाया जाएगा

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top