सोनभद्र, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । शाहगंज थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने सहेलियों के साथ तालाब में स्नान करने गयी 14वर्षीय बालिका का पानी में डुबने से मोत हो गई।
एएसपी कालू सिंह ने शुक्रवार को बताया की शाहगंज बाजार के वार्ड संख्या 12 निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव की 14वर्षीय पुत्री दिपा श्रीवास्तव अपने सहेलियों के साथ नहाने गई थी। नहाते समय वह एकाएक गहरे पानी में चली गईं। घटना के बाद साथ में नहा रही सहेलियां ने दिपा को गहरे पानी में डूबते देख चिल्लाने लगी। सहेलियों की सूचना पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की कड़ी मेहनत से पानी में डूबे बच्ची का शव निकलवाया। शव निकलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया की दीपा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता बंगलुरू में रहकर काम करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी