सोनीपत, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
बीते एक सप्ताह में ऐसी पांच वारदातें दर्ज हो चुकी हैं। ताजा मामला मल्हा माजरा गांव
का है, जहां एक नई टाटा गाड़ी का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल चोरी हो गया।
इस गाड़ी का अब तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ था।
गांव
निवासी विनीत ने बताया कि उसकी इकाे और टाटा 1109 जी गाड़ियां घर के बाहर खड़ी थीं। शुक्रवार
सुबह उसने देखा कि दोनों गाड़ियों के लॉक टूटे हुए हैं और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल
गायब थे। चोरी से उसे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। कुंडली थाने में इस संबंध में अज्ञात चोरों
के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि एक सप्ताह
पहले कुंडली क्षेत्र के दहीसरा गांव में तीन गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल
चोरी किए गए थे। पीड़ित मदन कुमार ने बताया कि उसकी गाड़ियों के लॉक टूटे मिले थे। इसी
प्रकार राहुल की गाड़ी का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल भी चोरी हो गया। इन घटनाओं
में लगभग 1.8 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने इन मामलों में संबंधित धाराओं के तहत
केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) परवाना