हमीरपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिला में रोजाना एक लाख 90 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा किए गए सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है। पशुपालन विभाग के माध्यम से दूध उत्पादन का यह डाटा निदेशालय को भेजा गया है। निदेशालय स्तर से निर्देश जारी होने के बाद दूध एकत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। सोसाइटियों के माध्यम से दूध को एकत्रित करने की योजना है तथा बाद में इसे चिलिंग प्लांट में भेजा जाएगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पशुपालकों से दूध खरीदने की बात कही है। दूध के अच्छे दाम पशुपालकों को सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इसी कड़ी में हमीरपुर से दुधारू पशुओं का डाटा एकत्रित करने के साथ ही दूध उत्पादन की क्षमता के आंकड़े को भी निदेशालय भेजा गया है।
पशु पालन विभाग हमीरपुर के सहायक निदेशक परियोजना पशुपालन विभाग डॉ सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर में दुधारू पशुओं का सोसायटी के माध्यम से दूध एकत्रित किया जाएगा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने उसका डाटा तैयार कर निदेशालय को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में प्रति दिन 1 लाख 90 हजार लीटर दूध का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग दुधारू पशु पालकों से सोसायटी के माध्यम से दूध को एकत्रित किया जाएगा जिसके बाद एकत्रित दूध को चिलिंग प्लांट में भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा