Madhya Pradesh

भोपाल : ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्‍महत्‍या, घटना से पहले इंस्टाग्राम पर डाला खुद का आपत्तिजनक वीडियो

मृतक विकास वाल्मीकि

भोपाल, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया स्थित भदभदा रेलवे लाइन पर गुरुवार रात युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। मृतक की शिनाख्त हाथ में बने टेटू के आधार पर की गई है। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक का शव शुक्रवार को पोस्‍टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास वाल्मीकि (19) मूल रूप से कुरवाई जिला विदिशा का रहने वाला था। फिलहाल वह कोकता हनुमान मंदिर के पास रह रहा था। कान्हासैया की एक प्रिंटिंग प्रेस में सफाई कार्य करता था। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उसका शव भदभदा रेलवे ट्रैक से मिला है। शव पड़े होने की सूचना लाइन मेन ने दी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। इसी बीच परिजन उसकी तलाश करते हुए थाने आए, जहां उन्हें बॉडी का फोटो दिखाया। हाथ में बने एक टैटू के आधार पर उसकी पहचान हुई। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच में पता लगा कि युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका है। अन्य सभी एंगल पर भी मामले की जांच कर रहे हैं। घटना स्थल और मृतक के कपड़ों की तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

वहीं, मृतक की बुआ के बेटे रामबाबू वाल्मीकि ने बताया कि आखिरी बार दोपहर 12 बजे विकास ने उन्हें कॉल किया था। उसने सूखी सेवनिया में रहने वाले एक दोस्त से मिलकर लौटने की बात की थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। इससे पहले उसने एक युवती के साथ स्वयं की आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की। अनहोनी की आशंका के चलते हमने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। रात में दोबारा उसकी तलाश शुरू की तो सूखी सेवनिया मेन रोड पर दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि एक युवक का शव भदभदा से पुलिस को मिला है। इसके बाद थाने पहुंचे, जहां उसकी फोटो से पहचान की और पुलिस ने मौत की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top