कानपुर,15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । साढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को पेड़ के जरिए फंदे से लटके हुए दो युवकों के शव पाए गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि पहली घटना साढ़ थाने के समीप की है। साढ़ गांव निवासी जीतू यादव 26 वर्ष पुत्र परशुराम यादव का शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर खेत में मौजूद पेड़ से लटका हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
दूसरी घटना साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव की है। शुक्रवार सुबह थाने में सूचना दी गई कि भीतर गांव निवासी विनेश कुमार 25 वर्ष पुत्र कल्लू उर्फ रमेश का शव खत्री रोड पर स्थित एक जामुन के पेड़ के सहारे फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक विनेश कुमार का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फील्ड यूनिट भी पहुंची है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल