West Bengal

अशोकनगर रोड स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन, जीआरपी को करना पड़ा लाठीचार्ज

कोलकाता, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

अशोकनगर रोड स्टेशन पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बनगांव-सियालदह लोकल ट्रेन का मार्ग सीमित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके कारण अप और डाउन लाइन पर कई ट्रेनें रुक गईं। इस आंदोलन के चलते व्यस्त समय में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बनगांव से चलने वाली माझेरहाट लोकल अधिकतर दिनों में अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाती है। कई बार यह ट्रेन बारासात या कोलकाता स्टेशन पर रुक जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे से स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुबह साढ़े सात बजे डाउन माझेरहाट लोकल के अशोकनगर स्टेशन पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी। इस दौरान नियमित यात्रियों और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस भी हुई। यात्रियों का कहना है कि उन्हें ट्रेन में चढ़ने से रोका जा रहा है। इस विरोध के कारण बनगांव-सियालदह लाइन पर ट्रेन सेवा लगभग ठप हो गई है, जिससे कार्यस्थल के लिए निकले कई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने लाठी चार्ज कर विरोध प्रदर्शन को खत्म करवाया।

दूसरी ओर, ट्रेनें रुक जाने के कारण अशोकनगर स्टेशन के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग को भी नहीं खोला जा सका, जिससे यशोर रोड पर जाम लग गया। एक के बाद एक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top