अयोध्या, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत और 15 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया हैं। वहीं ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि कूड़ा सादात कट पर ट्रक घूम रहा था , घूमते हुए ट्रक में ट्रैवलर व कार टकराई। कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई और ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों का सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया, जहाँ इलाज चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय