फतेहपुर,14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के प्रतियोगी छात्रों ने प्रयागराज में
छात्र-छात्राओं की मांग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने का जोरदार स्वागत किया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने शुचिता व विशिष्टता के उद्देश्य से सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को एक ही दिवस में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि पहले इस परीक्षा को दो दिनों में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, जिसका प्रतियोगी छात्रों विरोध करते हुए अनुपयोगी करार दिया था। प्रतियोगी छात्रों के द्वारा उठाये गये सवालों को संज्ञान में लेकर सम्मिलित राज्य प्रवर व अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा सैद्धान्तिक विचार के बाद, इसे पूर्व की भाँति एक ही दिन में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय को लेकर फतेहपुर के प्रतियोगी छात्रों ने स्वागत करते हुए सरकार के निर्णय की सराहना की है। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों में उत्साह का माहौल है। इसके लिए उन्होंने सरकार व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार