मुरादाबाद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में कोहरा और कम दृश्यता के कारण गुरुवार को भी मुरादाबाद एअरपाेर्ट पर लखनऊ की फ्लाइट नहीं पहुंच सकी। आज लगातार छठी बार यात्रियों को निराश लौटना पड़ा। हालांकि कुछ यात्रियों को फ्लाई बिग कंपनी ने बुधवार रात में ही सूचना दे दी थी। अब दिसंबर व जनवरी को लेकर कंपनी चिंता में है।
उड्डयन विभाग से जुड़े अधिकारियों का अनुमान है कि दिसंबर व जनवरी में कम दृश्यता के कारण फ्लाइट नहीं चल पाएगी। ऐसे में यहां से स्टाफ को शिफ्ट करने का प्लान बनाया जा रहा है। जबकि यात्री जनवरी तक की बुकिंग करा चुके हैं। फ्लाई बिग इन सभी यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड कर सकती है। फ्लाई बिग कंपनी के एजीएम राजेश कुमार ने बताया कि 5000 मीटर दृश्यता में विमान उतारने का नियम है। जबकि मुरादाबाद में 2000 मीटर से ज्यादा दृश्यता नहीं मिल पा रही है। इस कारण लखनऊ से ही फ्लाइट को हरी झंडी नहीं मिल पाती। दोनों शहरों के यात्री एक माह से परेशान हो रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल