Jharkhand

ईवीएम वज्रगृह में सील, प्रत्याशियों की उलटी गिनती शुरू  

भंडरिया के 9 बूथों पर मतदान कराकर हेलीकाप्टर से लौटे चुनावकर्मी

पलामू,14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलामू प्रमंडल के नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार शाम वोटिंग संपन्न होने के बाद गुरुवार दोपहर तक सारे मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटर लौट गए। पलामू के पांच विधानसभा सीटों पर मतदान कराकर सारे कर्मी जीएलए कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर में लौटे।

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा के भंडरिया में पड़ने वाले 9 बूथों से मतदानकर्मी हेलीकाप्टर से लौटे। सारे कर्मी कुख्यात रहे बूढा पहाड़ पर वोटिंग कराने के लिए गए थे। सारे मतदान दल के सकुशल वापस लौटने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने सभी प्रेक्षक, आरओ, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की एवं पीठासीन पदाधिकारी की डायरी से मिलान कर सारी ईवीएम को सील करायी। सभी की मौजूदगी में ईवीएम वज्रगृह में सील की गयी।

ईवीएम की देखभाल के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। दो स्तर पर सीआरपीएफ एवं एक स्तर पर जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। ईवीएम सील होने के बाद प्रत्याशियों में उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। आज से ही प्रत्याशी मतगणना के दिन गिनने लगे हैं। पीठासीन पदाधिकारी की डायरी से मिलान के बाद पलामू में वोटिंग प्रतिशत 62.97 रहा। 2019 के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से इस बार की वोटिंग प्रतिशत कम रही। पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 63.12 प्रतिशत रहा था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के अंतर्गत कई जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। लाखों रूपये खर्च किए गए। छह माह के भीतर ही विधानसभा चुनाव होने और एक बार फिर स्वीप के अंतर्गत कई जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, बावजूद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हुई। पलामू की पांच विस सीटों के लिए 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांकी से 14, डालटनगंज से 23, विश्रामपुर से 17, हुसैनाबाद से 18 एवं छतरपुर से 14 हैं। इनके भाग्य का फैसला 17 लाख 31 हजार 538 मतदाता कर रहे थे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 42 हजार 770 है। पुरूष मतदाता 8 लाख 88 हजार 767 है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top