Madhya Pradesh

बुजुर्ग ने ढाई साल की मासूम से गलत काम करने का प्रयास ,शिकायत के बाद पुलिस ने लिए हिरासत में लिया 

विदिशा ,मध्य प्रदेश, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) विदिशा में दिल दहलाने वाला मामला जिले के पठारी थाने में सामने आया है । 60 साल के एक बुजुर्ग रिश्तेदार ने ढाई साल की बच्ची के साथ गलत काम का प्रयास किया , घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया।

दरअसल, ढाई साल की बच्ची अपनी बुआ के घर पर रह रही थी और आरोपित उसका रिश्तेदार है और घर के पास में ही रहता है, आरोपि‍त का घर पर आना जाना था, वह मासूम को खिला रहता था, मंगलवार की सुबह आरोपित घर पहुंचा जब बुआ काम कर रही थी तो एक कमरे में बच्ची अकेली थी तो वह मौका पाकर कमरे में घुस गया और बच्ची के साथ गलत करने लगा, जब बच्ची रोने लगी तो आरोपित ने बच्ची को चुप करने का काफी प्रयास किया, जब घर के बाहर काम कर रही बुआ घर में घुसी तो आरोपी भाग गया । बच्ची की बुआ ने थाने में पहुंचकर पुलिस को आरोपित की करतूत बताई और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । पठारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपि‍त खुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि बच्ची की मां की कुछ महीने पहले ही डिलीवरी हुई है और उनका लड़का हुआ था, जिसके कारण से बच्ची को बुआ ले आई थी और वह उसका लालन-पालन कर रही थी । दोनों ही परिवार जनजाति है । आरोपि‍त मजदूरी करता है । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि आरोपित को पकड़ लिया है और जेल भेज दिया है। बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और महिला पुलिसकर्मी द्वारा बच्ची और उसकी बुआ से बातचीत की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश मीना

Most Popular

To Top