मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरूवार काे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल रहे। विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब से लोगों को रोमांचित कर दिया। महिलाएं झाड़ू से सड़क साफ कर रही थीं। पंच प्यारे के रूप में सिख समुदाय के लोग परंपरागत वेशभूषा धारण किए हुए चल रहे थे। फूलों से सजी गाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे।
इस मौके पर दीवान साहिब को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। रागी जत्थे ने सबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस मौके पर गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरिंद्रपाल सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने पूरी दुनिया को मानवता व प्यार का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी। अखाड़े के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल