– न्यू जौरासी गांव के टीकाकृत बच्चों की एचआईएमएस में कम एंट्री मिलने पर जताई नाराजगी
ग्वालियर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । यदि कहीं बिना टीकाकरण के कोई बच्चा मिलता है तो यह हमारे लिए एक पाप की तरह है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग का अमला यह सुनिश्चित करे कि टीकाकरण से कोई बच्चा छूटे नहीं। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को डबरा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने न्यू जौरासी गांव के टीकाकृत बच्चों की एचआईएमएस में कम एंट्री मिलने पर नाराजगी जताई और बिलौआ के सेक्टर मेडीकल आफीसर को निर्देश दिए कि नियमित मोनीटरिंग कर एंट्री का काम पूर्ण कराएँ अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने और आधार अपडेशन का कार्य प्रमुखता से कराने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने डबरा विकासखंड में बच्चों का टीकाकरण 97 प्रतिशत होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्यायें भी सुनीं और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, जिले के जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, मेडीकल आफीसर, सीबीएमओ के अलावा सीएचओ, एएनएम, सुपरवाइजर, आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित थे।
सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा द्वारा नि:शुल्क डिजिटल लायब्रेरी स्थापित की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को इस लायब्रेरी का शुभारंभ किया। साथ ही लायब्रेरी के लिये नवीन व अत्याधुनिक बनाने के लिए एक नए हॉल का भूमिपूजन भी उन्होंने इस अवसर पर किया। लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिये कड़ी मेहनत के साथ-साथ संप्रेषण दक्षता (कम्युनिकेशन स्किल) भी बेहतर होना जरूरी है। इसलिए सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें। साथ ही अपनी बात खुलकर रखने के लिए कम्युनिकेशन स्किल भी बढ़ाएं।
डबरा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुरू की गई ई-लायब्रेरी में लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर उपलब्ध हैं। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को यहां पर नि:शुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। ई-लायब्रेरी के उदघाटन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 7 कम्प्यूटर लायब्रेरी को दान में दिए। यह ई-लायब्रेरी प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेगी। ई-लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम दिव्यांशु चौधरी व रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा के सचिव दीपक भार्गव सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर