बैंक संचालक से दिनदहाड़े 1,80 लाख रुपए की हुई थी लूट
हमीरपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दिनदहाड़े मौदहा कोतवाली के बड़ेरी नाला के रपटा के निकट छिमौली गांव के इंडियन बैंक के बैंक मित्र की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर एक लाख 80 हजार रुपये की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गुरुवार को पढ़ोरी रोड ग्राम परछा डेरा मोड़ के निकट मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक लुटेरे के बाएं पैर में गोली लगी है। तीसरे लुटेरे को भी पुलिस ने एमआरएफ सेंटर के नजदीक से गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि गत 11 नवंबर की शाम चार बजे मौदहा पुलिस को लूट की सूचना मिली थी। छिमौली गांव निवासी बैंक मित्र रमेश चंद्र निषाद मौदहा की इंडियन बैंक शाखा से कैश निकालकर गांव जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र के ऊपर मिर्च पाउडर झोंककर एक लाख 80 हजार रुपए कैश की लूट की थी। उसी दिन मामले को दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई थीं।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से अभियुक्तों की पहचान की। जिसमें सुमेरपुर कस्बे के बांकी रोड निवासी विपिन पाल तथा छिमौली गांव निवासी रोशन निषाद व मौदहा कस्बे के ज्ञान सिंह का नाम प्रकाश में आया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पढ़ोहरी रोड में ग्राम परछा डेरा मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लोग असलहों के साथ मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त विपिन पाल के बायें पैर में गोली लगी। जिसके बाद घायल विपिन और रोशन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। विपिन के पास से लूट का 55 हजार रुपए, एक तमंचा, दो कारतूस व एक खोखा 315 बोर का मिला है। जबकि रोशन से लूट के 47 हजार रुपए तथा एक बाइक बरामद की गई है। घायल अभियुक्त विपिन पाल को सीएचसी मौदहा भेजा गया है। इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी मौदहा कस्बे के क्योटरा निवासी ज्ञान सिंह को भी नगरपालिका के एमआरएफ सेंटर के निकट से सुबह दस बजे बीस हजार रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ व लुटेरों की गिरफ्तारी में मौदहा कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज, क्राइम इंसपेक्टर चंद्रशेखर गौतम, एसआई दीपक कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, कांस्टेबल विनोद कुमार, रंजीत कुमार, आसिफ शेख शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा