Sports

ईरान के मिर्जा पहलवान के नाम रहा जय पीर बाबा मलंग शाह का वार्षिक दंगल, मथुरा के उमेश पहलवान को हराकर दंगल किया अपने नाम

दंगल में भाग लेने वाले पहलवान्

आरएस पुरा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव बनोटा स्थित जय पीर बाबा मलंग शाह की याद में गुरुवार को आरएस पुरा कस्बे स्थित बाना सिंह मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।

इस मौके पर सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रोफेसर गारु राम भगत तथा पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दिलीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने इस दंगल की शुरुआत करवाई। इसके अलावा एसएसपी दुष्यंत, एसडीपीओ आरएस पुरा निखिल गोगना, थाना प्रभारी सहित दंगल कमेटी के सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

दंगल का पहला मुकाबला ईरान के मिर्जा पहलवान तथा मथुरा के उमेश पहलवान के बीच हुआ जिसमें ईरान के मिर्जा पहलवान ने कुछ ही पलों में उमेश पहलवान को पटकनी देते हुए जय पीर बाबा मलंग शाह का वार्षिक दंगल अपने नाम कर लिया। इसके अलावा पहलवान सिकंदर शेख, पहलवान कालू बडवाल, दिनेश के साथ-साथ स्थानीय पहलवानों ने भी इस दंगल में हिस्सा लिया और अपने-अपने जौहर दिखाए।

इस मौके पर भाजपा विधायक ने जय पीर बाबा कमेटी बनोटा के सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कमेटी की तरफ से हर वर्ष क्षेत्र में विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें नामी पहलवान हिस्सा लेते हैं और अपने-अपने जौहर दिखाते हैं। विधायक ने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वह नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर अपने प्राचीन खेलों की तरफ ध्यान दें। पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मीरा साहिब दिलीप कुमार ने विजेता पहलवानों को सम्मानित करते हुए कहा की पीर बाबा कमेटी की तरफ से हर वर्ष इस विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें युवाओं को हिस्सा लेने का मौका मिलता है और नौजवानों में प्रेरणा पैदा होती है कि उन्हें इस तरह के खेलों की तरफ आगे आना है।

इस मौके पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष विक्की अग्रवाल, जनक राज जाखू, कुलदीप राज, विजय कुमार, पम्मा शर्मा, श्याम सिंहआदि ने बताया की जय पीर बाबा मलंग शाह कमेटी की तरफ से हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज एवं नामी पहलवान हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर पूर्व पार्षद चांद छाबड़ा, वासुदेव शर्मा, जंग सिंह के साथ-साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top