Uttar Pradesh

यूपी पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा को पूर्व की भांति एक दिन में कराए जाने का निर्णय स्वागत योग्य : अभाविप

अभाविप

प्रयागराज, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा को पूर्व की भांति एक दिन में आयोजित कराए जाने के निर्णय का स्वागत करती है। इसी के साथ अभाविप आरओ-एआरओ परीक्षा सम्बंधी अभ्यर्थियों की चिंताओं का निराकरण कर यह परीक्षा भी जल्द आयोजित कराए जाने की मांग करती है।

अभाविप काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी पीसीएस (प्री) की परीक्षा अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा की विशिष्टता के दृष्टिगत पूर्व की भांति एक दिन में ही परीक्षा सम्पन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जो स्वागत योग्य है। यह सभी अभ्यर्थियों की जीत है। आयोग ने अभ्यर्थियों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए संवाद स्थापित करने के पश्चात यह निर्णय लिया है। परीक्षा की शुचिता एवं विशिष्टता को बनाए रखने हेतु यह आवश्यक कदम था। अब अभ्यर्थी निश्चिंत होकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। अभाविप आशान्वित है कि आरओ/एआरओ परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता का अनुपालन करते हुए जल्द परीक्षा करवाएगी।

अभाविप सदस्य, केंद्रीय मीडिया टोली एवं प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से अभाविप ने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन, शुचिता एवं पारदर्शिता से सम्बंधित अभ्यर्थियों की आशंकाओ का जल्द सकारात्मक संवाद के माध्यम से निराकरण करने की मांग की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top