राजगढ़,14 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राजगढ़ विभाग में समरसता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार 15 नवंबर को गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर राजगढ़ रोड़ ब्यावरा स्थित राधाकृष्ण मंदिर से यात्रा का शुभारंभ समरसता सभा के साथ होगा। यात्रा में समाज समरसता के संदेश को लेकर राष्ट्रीय स्तर के संत सहित स्थानीय संत शामिल होगें। सभा में सर्व समाज के प्रमुखों के अलावा विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री बजरंगलाल बागड़ा, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के समरसता प्रमुख राजकुमारसिंह, प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी, प्रांत समरसता प्रमुख राजेन्द्र टांक सहित विभाग व जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
राधाकृष्ण मंदिर पर आयोजित समरसता सभा के पश्चात मौजूद पदाधिकारी गुरुद्वारा साहेब पर मत्था टेकेंगे। इसके बाद पूज्य संतों के द्वारा ध्वजा दिखाकर समरसता रथ को आगे बढ़ाया जाएगा। यात्रा ब्यावरा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर राजगढ़ पहुंचेगी जिसके बाद खिलचीपुर, माचलपुर होते हुए 16 नवंबर शाम को सारंगपुर पहुंचेगी। 17 नवंबर को यात्रा पचोर, बोड़ा, नरसिंहगढ़ से होकर कुरावर निकलेगी, जहां से सीहोर जिले में प्रस्थान करेगी। इस दौरान प्रखंड स्तरों पर बड़ी सभा और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। समरसता यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच फैल रहे भेदभाव का अंत और समाज में समरसता का भाव लाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक