भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए और बड़ी संख्या में छत ठेले व ठेला गुमठी आदि जप्त किए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बरखेड़ी रोड, एक्सटाल कालेज, जहांगीराबाद मुख्य मार्ग, 1100 क्वार्टर, हनुमान मंदिर आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर आदि में अवैध रूप से सामान रखकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया और आवागमन को सुगम बनाया। निगम अमले ने जहांगीराबाद मुख्य मार्ग पर 02 मोबाइल की दुकानों सहित अन्य दुकानों के बाहर रखे सामान को भी दुकानों के अंदर रखवाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने एक्सटाल कालेज के समीप अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में छत ठेले व गुमठी ठेले जप्त किए। कार्यवाही के दौरान जिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।
निगम अमले ने वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत 1100 क्वाट्र्स हनुमान मंदिर क्षेत्र में सड़कों के किनारे एवं फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाते हुए बड़ी संख्या में छत ठेले व ठेला गुमठी आदि जप्त करने की कार्यवाही भी की।
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा