Uttar Pradesh

पढ़ाई कर बनें हुनरमंद, रोजगारपरक कार्य करने में हों सक्षम : विनय आर्या

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किशाेराें को सचिव ने मेडल देकर पुरस्कृत करते डीएलएसए सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ।

— प्रवासित किशोरों ने बाल दिवस पर अपने प्रतिभावों को उकेरा

मीरजापुर, 14 (Udaipur Kiran) । नवागत जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र के निर्देश पर गुरूवार को फतहां स्थित जिला सम्प्रेक्षणगृह में बाल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयो​जित किया गया। प्रवासित किशोरों ने पेंटिंग, डान्सिग, नाटक, कुकींग कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने किया।

डीएलएसए सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए प्रवासित किशोरों को बताया कि आप सभी बच्चे काफी होनहार हैं। सबको पढ़ाई करनी चाहिए और हुनरमंद बनना चाहिए ताकि सम्प्रेक्षणगृह से बाहर निकलने पर रोजगारपरक कार्य करने में सक्षम हो। बच्चों को शिक्षापरक, रोजगारपरक मोबाईल रिपेयरिंग, चायनिज डिस बनाने का प्रशिक्षण समय-समय पर सम्प्रेक्षणगृह में दिलाया जा रहा है और शिक्षा की किताबे वितरित की जा रही है। जिला सम्प्रेक्षणगृह में प्रवासित 72 किशोरों ने बाल दिवस पर काफी उत्साह एवं उल्लास से अपने प्रतिभावों को पेंटिंग, गीत, लोकगीत, डान्सिग, नाटक, कुकींग व खेलकूद के माध्यम से उकेरा। बच्चों के पेंटिग, गीत, लोकगीत, डान्सिग, नाटक, कुकींग, बैडमिंटन, रस्सा—कसी आदि खेलकूद को प्रस्तुत किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किशाेराें को सचिव ने मेडल देकर पुरस्कृत किया।

सोनभद्र डीएलएसए सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश शैलेन्द्र यादव ने प्रवासित किशोरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाने—अन्जाने जो गलती हो गई है, सम्प्रेक्षणगृह से बाहर जाने पर उस गलती को दुबारा नहीं करना जिससे तुम्हे शर्मिदा होना पड़े और पढ़ाई प्रभावित न हो।

एसीजेएम पल्लवी सिंह ने प्रवासित किशोरों के प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि जो गलतीयों हो गई हैं, उनको भूलते हुए नए जीवन की शुरूआत शिक्षा, रोजगार आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस दौरान सहायक दीपक श्रीवास्तव, विवेक द्विवेदी, लल्लन प्रसाद, अध्यापक डा. राकेश कुमार पांडेय, आनन्द सिंह एवं सम्प्रेक्षणगृह के समस्त स्टाफ मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top