Madhya Pradesh

मंदसौर : प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसानों ने किया सड़क जाम

प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसानों ने किया सड़क जाम

मंदसौर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीतामऊ कृषि उपज मंडी में प्याज के कम भाव मिलने से किसानों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा, आक्रोशित किसानों ने मंदसौर-सुवासरा रोड को जाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम शिवानी गर्ग, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी।

किसानों का आरोप है कि जो प्याज मंदसौर कृषि मंडी में 4200 रुपए तक बिक रही है। उसी प्याज के सीतामऊ कृषि उपज मंडी में 2 हजार रुपए से भी कम दाम मिल रहे हैं। किसानों ने व्यपारियों पर मोनोपॉली का आरोप लगाया। काफी समझाइश के बाद किसान माने और जाम खुला। एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि किसानों ने प्याज के भाव को लेकर प्रदर्शन किया था। किसानों और व्यपारियों के बीच सामंजस्य बनाया गया है। सुवासरा कृषि मंडी के सचिव को बुलाकर उनकी उपस्थिति में प्याज की नीलामी का कार्य करवाया जा रहा है।

————–

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top