नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता राकेश टिकैत और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के कथित देशविरोधी बयानों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हेट स्पीच और किसी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में फर्क होता है। कोर्ट ने कहा कि हेट स्पीच को लेकर कोर्ट में पहले से ही कई याचिकाएं लंबित हैं, ऐसे में इस याचिका पर अलग से सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।
यह याचिका हिन्दू सेना समिति और उसके अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील कुंवर आदित्य सिंह और स्वतंत्र राय ने कहा कि राकेश टिकैत ने अगस्त, 2021 में लालकिले में किसानों के घुसने की घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि बांग्लादेश में जो हालात हैं वो भारत में भी हो सकते हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि भारत भी श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे हालात से गुजर सकता है। वर्मा के मुताबिक लोग पीएम आवास में घुस सकते हैं। याचिकाकर्ता ने इसे भड़काऊ बयान कहते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की थी।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम