Haryana

हिसार : वर्षों से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में काम कर रही प्रेस : प्रो. मनोज दयाल

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं विद्यार्थी।

प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में विभाग के विद्यार्थियों ने किया प्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रेस का लोकतंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रेस की स्वतंत्रता और स्वायत्तता की रक्षा करना भारतीय संविधान में इंगित है। भारत में एक जिम्मेदार और स्वतंत्र प्रेस की अपनी अहम भूमिका है, जो वर्षों से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में काम कर रही है। प्रेस और इससे जुड़े पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय प्रेस परिषद हमेशा तत्पर है। इसी भावना को अभिव्यक्त करने के लिए 16 नवंबर को प्रेस दिवस मनाया जाता है।

यह बात गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मानविकी व सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज दयाल ने गुरुवार को विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुसुमलता के मार्गदर्शन में बीए व एमए मास कम्युनिकेशन के विधार्थियों ने मिलकर किया। प्रतियोगिता में बीए मास कम्युनिकेशन तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शिवम और परीना की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। इसमें जीत के लिए पांच अलग चरणों में 150 प्रश्नोत्तर रखे गए, जिसमें भाग ले रहे बाकी प्रतिभागियों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन बीए चतुर्थ वर्ष से निमिषा और मंजीत ने किया।

इस अवसर पर विभाग से शिक्षक प्रो. उमेश आर्य व डॉ. भूपेंद्र ने भी प्रेस दिवस पर अपने विचार विद्यार्थियों से सांझा किए। इसके अलावा कार्यक्रम में विभाग से डॉ. प्रेम, शोधार्थी प्रवीन, सुमेश, किरण, सोनू, संजय, सतपाल व सुमित उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top