वारदात में प्रयुक्त वरना गाड़ी और धनराशि बरामद
हिसार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । एचटीएम थाना पुलिस ने कैंची चोक मिलगेट पर किरयाना दुकान संचालक से रुपए का बैग छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें खरड़ अलीपुर निवासी संजय, दीपक और नसीब शामिल है। उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने गुरुवार काे बताया कि इस संबंध में किरयाना दुकान संचालक सेक्टर 21 निवासी केशव उर्फ कुणाल ने कैंची चोक मिलगेट पर गाड़ी सवार तीन युवकों द्वारा उसके पैसे का बैग छीनने के बारे शिकायत दी थी। बैग में 80 हजार रुपए थे। शिकायत में केशव उर्फ कुणाल ने बताया कि गत 8 नवंबर की रात में वह अपने पिता के साथ सेक्टर 28 स्थित उनकी किरयाना की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल पर सवार हो घर जा रहे थे। उसके पिता रेडीमेड कपड़े की दुकान पर कपड़े खरीदने गए और वह मोटरसाईकिल पर बैठा रहा। उसके पास दो बैग थे जिनमें से एक में 80 हजार रुपए और दूसरे में टिफिन था। उसी समय एक गाड़ी उसके पास आकर रुकी, जिसमे तीन-चार लड़के सवार थे। गाड़ी चालक के पीछे सीट पर बैठे युवक ने उसके हाथ से पैसे का बैग छीना और वहां से भाग गए। इसी मामले में पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपियों ने वरना गाड़ी में सवार हो अपने एक अन्य साथी सहित कैची चौक मिलगेट पर मामले में शिकायतकर्ता से बैग छीना था। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों से वारदात में प्रयोग वेरना गाड़ी और छीनी गई धनराशि में से 6500 रूपये बरामद किए हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले के चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर